आपके जीवन की सभी समस्याओ का समाधान हमारे पास We have the solution to all the problems in your life
मोदी जी का फेवरेट हीरो कौन ?
Posted on by
दोस्तों आज हम बात कर रहे है हमारे मोदी जी के फेवरेट हीरो की ! बॉलीवुड का वो कोनसा सितारा है जो मोदी जी को बहुत ज्यादा पसंद है ! वैसे तो मोदी जी फ़िल्मी दुनिया के काफी हीरो हीरोइन का उत्साहवर्दन रहते है !
जिसमे मुख्य रूप से अनुपम खेर जी ,अमिताबच्चन साब ,सलमान खान ,रणवीर सिंह धर्मेंदर ,हेमामालिनी ,शनिदेवोल , आदि नाम सामने आते रहते है !
जिसमे अनुपम खैर साब व्यक्तिगत तौर मोदी जी के बहुत बड़े फैन है ! वैसे तो उनकी धर्मपत्नी किरण खैर जी बीजेपी की चण्डीगढ़ से सांसद भी है ! लेकिन अनुपम खैर साब व्यक्तिगत तौर पर खुद मोदी जी के फैन है ! और मोदी जी भी उनको काफी पसंद करते है !
अमिताभ जी वैसे राजनिति से दूर ही रहते है ,लेकिन मोदी जी उनको पसंद करते है ऐसा लगता है ! सलमान खान की अगर बात की जाये तो वो मोदी जी को काफी पसंद करते है ,और कई बार उनको फ्लो करते हुए भी देखा जा सकता है ! रणवीर सिंह भी मोदी जी को लाइक करते है ,
धर्मेंदर जी की अगर बात की जाये तो वो अपने ज़माने के सुपरस्टार रहे है ,तो उस ज़माने का हर इंसान उनको पसंद करता ही करता है ! ऐसा कोई नहीं होगा जिसको धर्मेंदर साब पसंद न हो ! तो उस लिहाज से ऐसा लगता है मोदी जी को भी धर्मेंदर जी पसंद है ! दूसरी तरफ धर्मेंदर जी का बीजेपी के साथ अटूट संबंध है वो बीजेपी से साँसद भी रहे है ! खुद ही नहीं उनकी पत्नी और पुत्र भी बीजेपी से जुड़े है इस लिहाज से लगता है की मोदी जी को धर्मेंदर साब कुछ ज्यादा ही पसंद है !इसमें भी कोई शक नहीं है अगर उनको पसंद करते है तो स्वाभाविक है उनके पुत्र शनि देओल और धर्म पत्नी हेमा जी को भी मोदी जी पसंद करते ही है
लेकिन इन सब से अलग फ़िल्मी दुनिया का एक हीरो ऐसा है जो मोदी जी को हद से ज्यादा पसंद करता है ! और मोदी जी भी उसको बहुत ज्यादा पसंद करते है और ये कहा जाये कि सबसे ज्यादा पसंद करते है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ! वो है अक्षय कुमार ! अक्षर मोदी जी और अक्षय कुमार को साथ देखा जाता है ,अक्षय कुमार जी मोदी जी के हर प्रोजेक्ट को स्पॉट करते हुए नजर आते है ! ऐसा भी देखने में आया है अक्षय कुमार मोदी जी के एक इशारे पर करोड़ो रुपये दान कर देते है ! जिसे अंग्रेजी में चैरेटी बोलते है ! इन सब बातो के आधार पर मुझे लगता है अक्षय कुमार मोदी जी के सबसे पासिन्दा वोलीवूड हीरो है ! दोस्तों ये मेरे अपने विचार है आपकी क्या राय है कमेंट में लिख कर जरूर बताइये !
और अगर आप और ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ना चाहते है तो इस वेब साइट को सब्सक्राइब करिये ! और दुनिया भर की ज्ञानवर्धक लेखो का आनंद उठाइये ! धन्यवाद PALMIST RATAN BABERWAL 8107958677/9351497829